teacher

उत्तर प्रदेश

फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में कार्यवाही तेज, आगरा में 24 व औरैया में 8 शिक्षकों पर रिपोर्ट

By

July 01, 2020

फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में कार्यवाही तेज

आगरा/औरैया। शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति के मामले में कार्यवाही तेज कर दी गई है। विभिन्न जिलों में धोखाधड़ी व फर्जी कागजातों के जरिए शिक्षक बने लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। औरैया जिले में फर्जी नियुक्ति के मामले में 8 शिक्षकों के खिलाफ जबकि आगरा के शाहगंज थाने में 24 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी देखें… सजग किसानों ने टिड्डी दल को नहीं देखने दी जमीन

औरैया में फर्जी कागजातों के जरिए शिक्षक बनने वाले 8 लोगों के खिलाफ अपर जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था।इनमें से छह जिला स्तरीय कमेटी की जांच में फर्जी पाए गए हैं जबकि 2 शिक्षकों को एसआईटी की जांच में फर्जी पाया गया था, लेकिन वह कोर्ट चले गए थे। इन दोनों के खिलाफ भी कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने का आदेश दिया था।

यह भी देखें… औरैया में बारिश के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की मौत

शिक्षा विभाग में प्रदेश भर में बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षकों की नौकरी हथियाई गई हैं जिन की पोल जांच में खुलती जा रही है। शासन ने धोखाधड़ी की जांच एसआईटी से कराई थी। इसके बाद सभी जिलों में जिला स्तरीय कमेटी गठित कर शेष रह गए शिक्षकों की जांच करा कर कार्यवाही का आदेश दिया था।

यह भी देखें… स्वच्छता, कोरोना से बचने का कारगर हथियार- सीएम योगी

इस कमेटी में अध्यक्ष अपर जिला अधिकारी, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक व बीएससी बनाए गए थे। औरैया में डिस्ट्रिक्ट लेवल जांच कमेटी ने 6 लोगों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए ,कमेटी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने का आदेश दिया। इसके अलावा एसआईटी जांच में 2 लोग फर्जी करार दिए गए थे। इसके बाद यह लोग कोर्ट चले गए लेकिन कोर्ट ने इनको बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।

यह भी देखें… “न्याय दिवस” में एसएसपी ने निस्तारित किए तीन प्रकरण

अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के जरिए नौकरी पाने वाले सभी 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। उधर आगरा जिले के शिक्षक फर्जीवाड़ा मामले में शाहगंज थाने में 24 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनमे 8 महिला शिक्षिका शामिल हैं |

यह भी देखें… व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमान को लेकर दी तहरीर