तेजस ख़बर

पूछताछ से नही प्रतिशोध की भावना से दिक्कत-कांग्रेस

पूछताछ से नही प्रतिशोध की भावना से दिक्कत-कांग्रेस

पूछताछ से नही प्रतिशोध की भावना से दिक्कत-कांग्रेस

नई दिल्ली । राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस में खासा नाराजगी है। कांग्रेस लगातार तीन दिनों से जारी पूछताछ को सरकार की प्रतिशोध की राजनीति बता रही है। इसको लेकर आज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद में मुलाकात की। ओम बिरला से मुलाकात के बाद अधीर रंजन ने संवाददाताओं से कहा कि कल थाने में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदो के साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे हम आतंकवादी हैं। राहुल गांधी को लगातार 3 दिनों तक 10-12 घंटे लंबी पूछताछ के लिए बुलाया गया।

यह भी देखें : 1984 के सिख दंगे के 4 आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

हमें किसी भी पूछताछ से कोई समस्या नहीं है। हम तो बस यही कहना चाहते हैं कि जो भी करो उसमें बदले और हिंसा की राजनीति ना करो। उन्होंने कहा कि हम पर जिस तरह से अत्याचार और हिंसा हुई है और होने वाली है उसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दिया है। AICC दफ्तर में जाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदों पर जिस तरह से पुलिस ने हमला किया उससे उन्हें काफी गहरी चोट लगी है।

यह भी देखें : अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में प्रथमिकता दी जाएगी: शाह

कांग्रेस नेता के खिलाफ ईडी जांच के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस की ओर से साथी सांसदों के व्यवहार पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद आज कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में एक बैठक करेंगे। इससे पहले बुधवार को अधीर रंजन ने ओम बिरला को पत्र लिखकर प्रवर्तन निदेशालय की राहुल गांधी से पूछताछ का हवाला देते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के साथ ‘अमानवीय व्यवहार’ किया जा रहा है।

Exit mobile version