मुंबई। गायिका प्रियंका तिवारी और अभिनेत्री श्वेता यादव का छठ गीत ‘छठ घाट लोग जाय लागल’ रिलीज हो गया है । छठ गीत ‘छठ घाट जाय लागल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।इस गाने को प्रियंका तिवारी ने गाया है और इसके वीडियो में छठ माता की परम भक्त के रूप में श्रद्धा यादव ने अभिनय किया है। छठ माता पर आधारित इस गीत में दिखाया गया है कि किस तरह से छठ पूजा की तैयारी की जा रही है।
यह भी देखें : बाइक पुलिया से टकराने पर हुए हादसे में बाइक सवार कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर की मौके पर मौत
कैसे विधि विधान के लिए सामाग्रियों की व्यवस्था की गई है। लोग छठ घाट की तरफ दउरा सजाकर चले जा रहे हैं। यही सब मनोरम दृश्य को देखते हुए श्रद्धा यादव छठ घाट पर जाने की तैयारी करते हुए अपनी सहेलियों से कहती है कि ‘गाँवे गाँवे गितिया गवाइ लागल, कोसिया भराइ लागल, मथवा पs दउरा सजाय लागल, छठी घाट लोग जाय लागल…
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘छठ घाट लोग जाय लागल’ के संगीतकार शम्स जमील हैं। वीडियो निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर विक्रम राजपूत, एडिटर मीत जी हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।