Home देश बंगला खाली करने का प्रियंका को नोटिस

बंगला खाली करने का प्रियंका को नोटिस

by
priyankagandhi
priyankagandhi

सपीजी सुरक्षा हटने से आवास मंत्रालय की कार्रवाई

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 1 अगस्त तक लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है ।आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय  द्वारा भेजे गए नोटिस के मुताबिक 1 अगस्त के बाद प्रियंका गाधी इस बंगले में नहीं रह सकतीं है ।नोटिस में कहा गया है कि प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था नवम्बर 2919 हटा ली गई है

यह भी देखें…  यहां आसमान में दोपहर से लेकर देर रात तक उमड़ती रही आफत

और जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था दी गई है । इस व्यवस्था के मुताबिक जिसे ये सुरक्षा दी जाती है उसे सरकारी बंगला प्रदान करने का नियम नहीं है । केबल एसपीजी सुरक्षा वाले व्यक्ति को ही यह बंगला मिल सकता है ।ऐसे में प्रियंका गांधी को बंगला खाली करना पड़ सकता है ।

यह भी देखें… सपाइयों ने अखिलेश का 47 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया

सरकार के फैसले से नाखुश कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा है कि अब क्यों नियम का पालन किया जा रहा है? प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था तो 6 महीने पहले ही हटा ली गई थी ।जब एसपीजी व्यवस्था हटाई गई थी तब भी प्रियंका से बंगला खाली करने की बात कही गई थी,

यह भी देखें… दिबियापुर में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत ,शिनाख्त नही

तब उन्होंने एक्सटेंशन मांगा था जो अगस्त महीने तक चलने वाला है, लेकिन हमारी असली चिंता प्रियंका की सुरक्षा को लेकर है ।सरकार को उनकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

यह भी देखें… मां बेटी समेत तीन और ने जीती कोरोना से जंग

You may also like

Leave a Comment