मुंबई: हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन और साउथ एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा इस समय सुर्खियों में है। हालांकि इस बार वह सुर्खियों में किसी फिल्म या किसी और वजह से नहीं है। बल्कि इस बार वजह कुछ और है। मीरा चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में मीरा चोपड़ा को रेप की धमकी मिली है। इतना ही नहीं है एक यूजर ने उन्हें ट्विटर पर गालियां दी और वेश्या और पोर्न स्टार भी बता दिया। मामला बढ़ता देख मीरा ने एक्शन लिया और मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस से की. आपको बता दें यह सारा हंगामा ट्विटर पर हुआ और इस पूरे मामले का आरोप जूनियर NTR के फैंस पर लगा है। जी हां जिस यूजर ने मीरा चोपड़ा को गालियां दी है वह जूनियर NTR का फैन बताया जा रहा है..
दरअसल, साउथ एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपने टि्वटर हैंडल पर हाल ही में फैंस के लिए सवाल जवाब का एक सेशन रखा हुआ था इसी बीच किसी फैन ने उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर जूनियर एनटीआर के बारे में सवाल पूछ लिया। जिसका जवाब देते हुए मीरा ने कहा कि मैं किसी जूनियर एनटीआर को नहीं जानती हूं। वह उनकी फैन नहीं है महेश बाबू की फैन है। मीरा चोपड़ा के इतना कहने पर जूनियर एनटीआर के फैन आग बबूला हो गए। और उन्होंने सोशल साइट पर मीरा को गालियां देना और अशब्द कहना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब यूजर ने मीरा को वेश्या और पोर्न स्टार तक कह डाला। हालांकि मीरा चोपड़ा ने यूजर के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत कर दी है।
यह भी देखें…लॉकडाउन में यूं बदल रहा है मलाइका का मूड, एक यूजर ने कमेंट कर पूछा अर्जुन कपूर कहां है?
यह भी देखें…लॉक डाउन में पति के साथ रहकर परेशान हुई महिला ने ‘सोनू सूद’ से लगाई मदद की गुहार..कहा मुझे मेरी माँ के पास भेज दो
इस बहस के बीच एक तरफ जहां लोग मीरा चोपड़ा का समर्थन कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर मीरा चोपड़ा को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे। वहीं कुछ ही देर के बाद दूसरी ओर मीरा के समर्थन में ट्विटर पर #WeSupportMeeraChopra ट्रेंड करने लगा. मीरा ने इस तरह की गालियां और धमकी देने वालों की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस से की है.