नई दिल्ली । भारत और विश्व के इतिहास में 30 नवंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-
1731- बीजिंग में भूकंप से लगभग एक लाख लोग मरे।1858- सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस का जन्म।1874- ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म।1909- पश्चिम बंगाल के जाने माने विद्वान रमेश चन्द्र का निधन।1931- भारतीय इतिहासकार रोमिला थापर का जन्म।1939- तत्कालीन सोवियत रूस ने सीमा विवाद को लेकर फिनलैंड पर आक्रमण किया।
नेपाल ने अफ्रीकी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया
1961- तत्कालीन सोवियत संघ ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिये कुवैत के आवेदन का विरोध किया।1999- विश्व के बड़े मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप का पुणे के समीप नारायणगांव में उद्घाटन।1999- अमेरिका के सिएटल में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ।2000 – प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी।
2010 – भारतीय वैज्ञानिक और स्वदेशी आंदोलन प्रनेता राजीव दीक्षित का निधन।2012- पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल का निधन।
कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ, विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ मुम्बई में खुला