औरैया। जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव प्रोन्नति होकर प्रयागराज स्थानांतरण होने पर गुरुवार को ककोर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रधानाचार्यो एवं ऑफिस के स्टाफ ने विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया ,जिसमे सभी लोगो ने उनके कार्यकाल की सराहना की और मालार्पण, शालार्पण,स्मृति चिह्न , बुके देकर सम्मान किया। इस अवसर पर डीआईओएस के पद पर रहते हुए प्रोन्नति होने पर एस पी यादव ने कहा कि मेरा सभी प्रधानाचार्य ने मेरे कार्यकाल में जो सहयोग किया उसको मैं नही भूल पाऊंगा।
यह भी देखें : जेवर से भरा गुम पर्स सहार पुलिस ने दो घंटे में खोजा
हमेशा इस जिले को याद रखूंगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला महामंत्री योगेश कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजावत, प्रधानाचार्य अशोक कुमार चतुर्वेदी, शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला, शिक्षक संघ के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह सेगर,जिला कोषाध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। वहीं प्रधानाचार्यो ने नवागंतुक लेखाधिकारी रवि शंकर कुमार से भी मुलाकात कर बधाई दी।