Home » प्रधानमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से पाता ओवर ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से पाता ओवर ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

by
प्रधानमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से पाता ओवर ब्रिज का करेंगे लोकार्पण
  • 35 करोड़ की लागत से बने ओवर ब्रिज से लोगों को मिलेगी राहत
  • स्टेशन अधीक्षक ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की

फफूंद । क्षेत्र के पाता ओवर ब्रिज का आज सोमवार को प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे जिसको लेकर स्टेशन अधीक्षक ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम स्थल के मैदान का समतलीकरण और साफ सफाई के साथ ही टेंट और एल ई डी भी लगाई गई है। जिसके द्वारा प्रधानमंत्री क्षेत्र की जनता को भी संबोधित करने के साथ ही उनसे वर्चुअल संवाद भी करेंगे। क्षेत्र के औरैया बिधूना मार्ग पर स्थित पाता रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे जिसको लेकर केंद्र सरकार ने तीन वर्ष पूर्व रेलवे और ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा लगभग 35 करोड़ की लागत से गांव बनके पुरवा से लेकर गांव राजा का पुरवा तक ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराया था जो अब बनकर तैयार हो चुका है।

यह भी देखें : आपस में टकरायीं बाइक , छह घायल

ओवर ब्रिज बनने से आसपास के सौ से अधिक गांव के हजारों लोगों को तहसील और जिला मुख्यालय आने जाने में सहूलियत होने के साथ ही औरैया से बिधूना जाने वाले हल्के और भारी वाहनों का ईधन और समय भी बचेगा ।आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओवर ब्रिज का लोकार्पण करके देश को समर्पित करेंगे और क्षेत्र के लोगों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। बनके पुरवा में गेट नंबर 11 के पास लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह भी देखें : लोकसभा चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका _ नीरज चतुर्वेदी

जिसकी तैयारी के लिए रविवार को पाता के स्टेशन अधीक्षक इंद्रसेन की देख रेख में मैदान का समतलीकरण और साफ सफाई कराने के साथ ही वहां टेंट और एल ई डी लगवाने का कार्य किया गया है।स्टेशन अधीक्षक इंद्रसेन ने बताया की लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद,विधायक और ग्राम प्रधानों के साथ साथ क्षेत्रीय गांव की जनता को भी विशेष आमंत्रित किया जा रहा है और उनके लिए सभी सुविधाओं की तैयारी की जा रही है ताकि कार्यक्रम को और भव्य बनाया जा सके।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News