Home » प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे रायपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे रायपुर

by
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे रायपुर

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर यहां पहुंच गए है।श्री मोदी कुछ शासकीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही राजधानी में एक जनसभा को सम्बोधित कर वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी सुबह लगभग 10.20 बजे रायपुर विमानतल पर पहुंच गए,वहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने उऩका स्वागत किया और फिर वहां से उनके साथ श्री मोदी हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान रवाना हो गए।

यह भी देखें : सड़क व तालाब की भूमि को किया कब्जा मुक्त

हेलीपैड पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी पहले केन्द्र सरकार के कुछ विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इस कार्यक्रम में वह पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।उसके बाद जनसभा स्थल पहुंचेगे।श्री मोदी वहां एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे,फिर वहां से विमानतल लौटकर गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। श्री मोदी लगभग चार वर्ष बाद छत्तीसगढ़ आए है ,पिछली बार वह लोकसभा चुनावों के प्रचार के सिलसिले में 2019 में राज्य के दौरे में आए थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News