- भारतीय विद्यालय औरैया, नेविलगंज अछल्दा में हुआ कार्यक्रम
- अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
- सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाफिज अब्दुल सत्तार सहित कई प्रधान,पूर्व प्रधान हुए शामिल
औरैया। शुक्रवार को औरैया शहर स्थित भारतीय विद्यालय इंटर कालेज और अछल्दा स्थित नेविलगंज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। तो वहीं भाजपा नेताओं ने केंद्र व राज्य की उपलब्धियों को गिनाया। वही सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाफिज अब्दुल सत्तार सहित कई प्रधान,पूर्व प्रधान पार्टी में शामिल हुए। भारतीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इटावा लोकसभा सीट से सांसद डा.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। भाजपा की नीतियों और रीतियों के कारण ही देश भर में पार्टी का जनाधार बढ़ा है। सत्ता में आने के बाद केंद्र व राज्य की सरकार ने सबसे पहले देश के हर नागरिक को सुरक्षा दिलाने का काम किया। तो वहीं 80 करोड़ गरीब जनता को निःशुल्क अनाज दिलाने का काम किया।
यह भी देखें : भाजपा का अजीतमल, दिबियापुर में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
यही कारण है कि भूख से देश में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई । कहा कि भाजपा सरकार ने अपने हर वादे पूरा किया है। यही कारण है कि इस बार भाजपा 400 के पार सीटें प्राप्त करेगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद कठेरिया ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मतदान कराने और 80 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में कराने और घर-घर जाने का संकल्प दिलाया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा विरोधी पार्टियां को आईना दिखाने का काम देश व प्रदेश की जनता करेगी।
यह भी देखें : यूपी में 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा,मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: निषाद
कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरचंद्र राठौर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुलायम सिंह ,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,आदित्य चतुर्वेदी, सर्वेश कठेरिया,कुलदीप दुबे,दिनेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष राम जी बाजपेई,औरैया मंडल देहात इंदपाल सिंह,मनीष कठेरिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामू अवस्थी रहे,वही अछल्दा के सम्मेलन में अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, दिबियापुर विधानसभा संयोजक सरनाम सिंह शाक्य आदि मौजूद रहे।