- प्रदेश में अब तक 115 मरीज ऑक्सीजन पर, 9 वेंटिलेटर पर है
यूपी सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में अब तक 301 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । बीते 24 घंटे में 389 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। रोजाना 12 हजार से ज्यादा सैंपल लिये जा रहे है। कुल एक्टिव मामले 4365 हो गए है ।6669 लोग ठीक भी हो चुके है । 115 मरीज गंभीर है जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है ,9 लोग अति गंभीर है जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है ।
यह भी देखें : खुशखबरी! सैफई विश्वविद्यालय से विश्व को मिली कोरोना के उपचार की दिशा
अब तक चौदह लाख से ज़्यादा प्रवासी मजदूरों की ट्रेकिंग की जा चुकी है,जिनमें से लगभग 1300 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गए है। 14268 इलाकों में सर्विलांस किया गया है ,चार करोड़ से अधिक लोग सर्विलांस किये गए है। सरकार शहरी इलाकों में विशेष सतर्कता बरत रही है । लोग पका हुआ ताजा भोजन ही प्रयोग में लाएं । बाहर से सामान लाने के बाद हाथ साबुन से जरूर धोयें ।मुहल्ला औऱ ग्राम निगरानी समितियों के लोग अपने मुहल्लो और गाँवों में विशेष सतर्कता बरते । धूम्रपान करने वाले लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है ,ऐसे लोग विशेष सावधानी पूर्वक बर्ताव करें ।
यह भी देखें : 25 विद्यालयों में एक साथ पढ़ाकर सरकार को 1 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाली “अनामिका शुक्ला” आई सामने…
दो गज की दूरी हर परिस्थिति में बनाये रखें ।मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है। संक्रमण की आशंका पर घबराएं नहीं, तुरंत नजदीक के अस्पताल में चेकअप जरूर कराएं । चेकअप और इलाज सरकार की तरफ से पूरी तरह मुफ्त है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पहले के मुकाबले बुजुर्गों में संक्रमण के लक्षण कम पाये जा रहे है। फिर भी बुजुर्गों और बच्चों का विशेष देखभाल करना होगा ।