मैनपुरी | आपके प्रेसनोट में स्वामी प्रसाद मौर्य का जिक्र किया गया जिन्होंने रामचरित मानस को लेकर टिप्पणी की थी, लेकिन बाप की सजा बेटी को क्यों मिल रही है, बदायूं में मंच पर भी देखने को मिला है, उनका नाम मैनपुरी से लड़ने को लेकर भी चल रहा है, पर वोले जयवीर सिंह-
सांसद संघमित्रा मौर्य जिनकी आप चर्चा कर रहे है, हमारी पार्टी की कार्यकर्ता है, हर कार्यकर्ता को कहाँ किस रूप में इस्तेमाल होना है, किस रूप में उसकी उपयोगिता है, किस रूप में पार्टी उसका उपयोग करके, राज्यसभा में भेज सकती है, विधान परिषद में भेज सकती है, संगठन में ले जा सकती है, किसी भी कार्यकर्ता का कहां उपयोग होना है, ये पार्टी बहुत चिंतन मंथन के बाद तय करती है, संघमित्रा जी हमारी पार्टी की नेता है और पार्टी के साथ काम कर रहीं है। कल बदायूं में मुख्यमंत्री जी की बैठक में वो वहां थीं। उनके रोने के सवाल पर मंत्री जयवीर सिंह वोले वह भावुक हो गयी थी किसी बात को लेकर, उन्होंने कहा भी है, कोई किस्सा सुना दिया उसको लेकर आंखों में आंसू आ गये। संघमित्रा को मैनपुरी लोकसभा से प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर मंत्री जयवीर सिंह वोले कुछ भी हो सकता है।
यह भी देखें : विपक्ष के इंडिया गठबंधन का मुद्दा भ्रष्टाचार बचाओ ,मोदी जी का मुद्दा भ्रष्टाचार मिटाओ _ क्षेत्रीय महामंत्री
सपा सांसद डिम्पल यादव द्वारा बीजेपी को वाशिंग मशीन बताये जाने व भ्रष्टाचार लगे लोगों के बीजेपी में आकर धुलने पर, वोले मंत्री जयवीर सिंह-
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ वह बात कर रही है, स्वतंत्र रूप से हमारी जांच एजेंसी काम कर रही है, ईडी हो सीबीआई हो इनकम टेक्स हो, उनमें हम लोगों का कोई हस्तक्षेप नहीं है। जो भी दोषी है जेल जायेंगे, जेल गये है, चाहे वह सत्तापक्ष का हो विपक्ष का हो, किसी भी दल का हो।
यह भी देखें : आगरा में नौकर ने की कारोबारी की हत्या, पत्नी घायल
कांग्रेस पार्टी के सभी खाते सीज कर दिये गये है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव लड़ने तक के लिए पैसा नहीं है, पर वाले मंत्री जयवीर सिंह-
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है, कांग्रेस के कोई खाते सीज नहीं हुए है, आई.टी. का असिसमेंट है वो पुराने वर्षो का है, उनके अमाउन्ट के पैकेज सीज किये गये है, जो पैसा उनपर डियू था, लगातार नोटिसों के बाबजूद बहुत लम्बे अन्तराल से वो पैसा जमा करने का काम कांग्रेस पार्टी नहीं कर रही थी।
यह भी देखें : बिजली के तार से निकली चिनगारी से एक बीघा गेंहू की फसल जली
अरविन्द केजरीवाल को जेल भेजने को लेकर वोले मंत्री जयवीर सिंह-
जयवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है, सभी 7 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली को क्लीन स्वीप करने जा रही है, दिल्ली की जनता की स्वानभूति केजरीवाल के लिए नहीं है। दिल्ली की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है कि जो लोग ईमानदारी के नाम पर सत्ता में आये थे कि हम ईमानदार सरकार देंगे, आमजन की तरह सत्ता चालाएंगे, उन लोगों ने हमारे साथ धोखा किया है।
सपा कन्नौज की सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर रही है, भाजपा मैनपुरी व फिरोजाबाद में प्रत्याशी घोषित नहीं कर रही है, कहीं ये नूरा कुस्ती तो नहीं है, कहीं मंत्री जयवीर सिंह तो नहीं होंगे मैनपुरी से प्रत्याशी, पर वाले मंत्री जयवीर सिंह-
जयवीर सिंह ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी हो सकता है, भारतीय जनता पार्टी का मजबूत कार्यकर्ता होगा, जो भी चुनाव लड़ेगा, मजबूती ताकत से लड़ेगा, इस बार मैनपुरी जीतेंगे।