Tejas khabar

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई नाटो के एक फीसदी विमान और टैंक की जरूरत, आज युद्ध का 32 वां दिन

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई नाटो के एक फीसदी विमान और टैंक की जरूरत, आज युद्ध का 32 वां दिन
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई नाटो के एक फीसदी विमान और टैंक की जरूरत, आज युद्ध का 32 वां दिन

कीव/मॉस्को। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल देशों से कम से कम एक फीसदी विमान और टैंक की जरूरत है। जेलेंस्की ने कीव के पश्चिमी सहयोगियों पर यूक्रेन की सहायता में अब भी हिचकिचाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर खबर है कि रूस पोलैंड में अपना दूतावास बंद करने जा रहा है । राष्ट्रपति ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संबोधन में कहा, ‘हमें सिर्फ एक फीसदी नाटो के विमानों और टैंकों की जरूरत है |

यह भी देखें : टाटा, एयरटेल ने भुगतान न होने के कारण इस देश में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के लिए चेताया

इससे ज्यादा और कुछ नहीं। ‘ शुक्रवार को जारी 27 यूरोपीय देशों के प्रमुखों के लिए जारी अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कीव को हथियारों की आपूर्ति से इनकार करने और हंगेरियन क्षेत्र के माध्यम से हथियारों के हस्तांतरण की अनुमति नहीं देने के लिए हंगरी की आलोचना की। जेलेंस्की प्रशासन के प्रमुख एंड्री यरमक ने शुक्रवार को कहा कि कीव को इस हफ्ते की शुरुआत में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन से काफी निराशा हुई है |

यह भी देखें : पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण अमेरिका में हुआ ,चार्ल्स द्वितीय ने मुंबई को किया था ईस्ट इंडिया कंपनी के हवाले

क्योंकि कीव को उम्मीद थी कि इस दौरान गठबंधन कहीं और ज्यादा अपने साहस का प्रदर्शन करेगा और रूस का मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाएगा। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को अलग-अलग देशों के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद यहां से यूक्रेनी सेना को हटाने के लिए रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत की थी। रूस ने कहा था कि यूक्रेन पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है, बल्कि लक्ष्य यूक्रेन का असैन्यीकरण करना है।

पोलैंड में रूस बंद करने जा रहा अपना दूतावास

पोलैंड में रूस बंद करने जा रहा अपना दूतावास

पोलैंड में रूसी राजदूत सर्गेई एंड्रीव ने शनिवार को सुझाया कि रूस को पोलैंड की राजधानी वारसॉ में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए मजबूर किए जाने की संभावना है। उन्होंने सोलोवियोव लाइव शो में बताया, ‘हो सकता है कि कुछ समय के लिए हमें अपना दूतावास बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बेशक, पोलैंड को भी मॉस्को में अपने दूतावास करने हाेंगे। हालांकि, इससे कूटनीतिक स्तर पर संपर्क नहीं टूटेगा।’ पोलैंड ने इसी हफ्ते रूस की तरफ से जासूसी करने के संदेह में 45 रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा की।

यह भी देखें : यूक्रेन पर रूस के हमले तेज,पिछले 24 घंटों में 300 से अधिक विमानों को उड़ाया-जेलेंस्की का पुतिन से बातचीत का आग्रह

बहरहाल, श्री एंड्रीव ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि रूसी दूतावास या व्यापार मिशन के किसी भी कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा नहीं गया है। बता दें कि आज युद्ध का 32 वां दिन है। और रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर हमला किया जा रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार सुबह तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस बीच रूस ने परमाणु पनडुब्बियों को नॉर्थ अटलांटिक में भेजा है।

Exit mobile version