तेजस ख़बर

इटावा सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार के बाद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

इटावा सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार के बाद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

औरैया। इटावा सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार के बाद शुभारंभ करने आए इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव एवं मुख्य अतिथि शिवपाल यादव ने फीता काटकर बैंक का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। प्रेस वार्ता में सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि विपक्ष एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगा। शहर के यमुना रोड पर स्थित इटावा जिला सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार करने के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक वार्ता का भी आयोजन किया। वार्ता के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसी भी वर्ग के लिए कोई भी काम नहीं किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी रणनीति बना ली है |

यह भी देखें : आसपास सफाई रखें तो मिलेगी संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा – सीएमओ

और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा को हराए जाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा देश के सभी विपक्षी दल एक हो गए हैं और वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा प्रदेश में लायन आर्डर बिल्कुल समाप्त हो गया है अपराधों की बाढ़ आ गई है। अपराध मुक्त समाज स्थापित करने का भाजपा का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर प्रहार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वनाथ सेंगर मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष नितेंद्र सेंगर, गुड्डू यादव, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू, सहकारी संघ के अध्यक्ष सुरेश दुबे, कन्हैया दुबे सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे, वहीं कार्यक्रम से पहले नितेंद्र सिंह ने शिवपाल यादव का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।

Exit mobile version