Home » उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

by
उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

  • शहर के निराला पार्क के पास सांसद साक्षी महाराज ने किया उद्घाटन
  • अभियान चलाकर लोगों को 10000 तिरंगा झंडा बांटने की योजना

उन्नाव। उन्नाव में विमल द्विवेदी द्वारा 14 अगस्त को प्रस्तावित विशाल तिरंगा यात्रा के उपलक्ष्य में निराला पार्क के पास सेल्फी पॉइंट का सांसद साक्षी महाराज व सदर विधायक पंकज गुप्ता, पुरवा विधायक अनिल सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। 151 मीटर लंबे तिरंगे के साथ नगर में 14 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए निराला पार्क के सामने विमल द्विवेदी द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। इसका उदघाटन सांसद साक्षी महाराज द्वारा सदर विधायक पंकज गुप्ता व पुरवा विधायक अनिल सिंह की उपस्थिति में किया गया ।इस अवसर पर उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ला भी अपने अधिवक्ता साथियों के साथ उपस्थित रहे।

यह भी देखें : उन्नाव में कक्षा तीन की छात्रा को पीटने पर शिक्षामित्र पर एफआईआर, हेडमास्टर सस्पेंड

सांसद साक्षी महाराज ने कहा मोदी सरकार एक राष्ट्रवादी सरकार है, इसीलिए उसने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने का आवाहन किया है।उन्होंने व विधायक गणों ने तिरंगा यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी के प्रयासों को सराहा, साथ ही कहा कि जनपद में लगातार हिंदुत्व व जन सरोकार से सम्बंधित कार्य विमल द्विवेदी करते रहते हैं जो काफी प्रेरक हैं। विमल द्विवेदी ने बताया 14 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। इस यात्रा में आमजन जुड़े, इसके लिए सघन जनसंपर्क अभियान चला कर लगभग 10,000 तिरंगों का वितरण शहर की बस्तियों के किया जाना है।

यह भी देखें : सांसद साक्षी महाराज प्रतिनिधि ने एसपी को दिया पत्र

उन्होंने कहा उनका प्रमुख उद्देश्य अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों में राष्ट्र प्रेम की चेतना विकसित कर सकें व शहीदों के प्रति हम सब अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर सकें ही है । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, वीरांगना प्रमुख उमा शुक्ला, उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी, जिला महामंत्री विष्णु गुप्ता, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, अधिवक्ता आशीष सिंह, अवनीश तिवारी ,बालेंद्र तिवारी, आशीष भारती, मनीष मिश्रा, सूरज सिंह राहुल राम द्विवेदी, मयंक मिश्रा, परिमल मिश्रा ,आर्यन राणा अभिषेक तिवारी ,वासु आचार्य, राघवेंद्र पांडे, सैकड़ों राष्ट्रभक्त मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News