देर शाम तक चली योग दिवस की तैयारी
दिबियापुर l शुक्रवार को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। नगर पंचायत एवं योग आयोजन समिति द्वारा नारायणी मंडपम् में प्रातः साढ़े पॉच बजे से योगा कराया जायेगा l इस सम्बध में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी देखें : पॉपकार्न मेकिंग मशीन एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन को दिबियापुर चेयरमैन ने लाभार्थियों को की वितरित
उन्होंने कहा कि भागदौड़ के जीवन में शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये योग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी को नियमित योग करना चाहिये जिससे व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। उन्होंने सभी नगर वासियों से योग दिवस पर सुबह साढ़े पांच बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है।