दिबियापुर,औरैया। नगर पंचायत द्वारा वट सावित्री व्रत पर्व की तैयारियां जोरों पर शुरू की गयी हैं। पिछले एक सप्ताह से नगर के समस्त वार्डों में अभियान चलाकर वट वृक्षों के चबूतरों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने इस सम्बध में सभी सफाई नायकों को निर्देशित करते हुये कहा कि गुरुवार को वट अमावस्या से पहले साफ सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें तथा व्रती महिलाओं को पूजा करने में कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखें।
यह भी देखें : डबल इंजन सरकार से जनता की नाराजगी बनी जीत की वजह: उज्ज्वल रमण
उन्होंने बताया कि सभी पन्द्रह वार्डों में पूजन वाले वट वृक्षों को चिन्हित किया गया है जहां गुरुवार सुबह फूल मालाओं की लड़ियों से वट वृक्षों की आकर्षक सजावट की जायेगी। उन्होंने सभी सभासदों से भी वट वृक्षों की देखरेख करने की अपील की है।