- चंबल परिवार आयोजन समिति ने तैयारियों का लिया जायजा
अयाना। पंचनद धाम पर प्रतिवर्ष होने वाले महा दीप पर्व के आयोजन की तैयारियों का चंबल परिवार आयोजन समिति द्वारा संगम तट पर जायजा लिया गया। पांच नदियों के संगम पर प्रतिवर्ष होने वाले महा दीप पर्व जो चंबल परिवार द्वारा आयोजित किया जाता है,इसी के तहत आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर 3:00 बजे दिन से शुरू होने वाले दीप पर्व की तैयारियों को समिति द्वारा संगम तट पर अंतिम रूपरेखा दी गई। जिसमें
यह भी देखें: बुधवार से कंचौसी में रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस
चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि चंबल अंचल में आजादी के महानायक सूबेदार मेजर अमानत अली और उनके क्रांतिकारी साथियों की याद में 151 फीट लंबे तिरंगे से सलामी दी जाएगी। वहीं चंबल परिवार समन्वयक वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि उनकी शहादत के 165 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत काल वर्ष में 165 दीपों से पंचनद धाम के तटों को रोशन किया जाएगा, इसके साथ ही भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक स्वरपाठ किया जाएगा इस दौरान तमाम सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।