इटावा से आयेगी यात्रा ,ओरैया के टोल प्लाजा सहित विभिन्न जगहों पर यात्रा का होगा स्वागत
औरैया । आगामी 5 मार्च को इटावा लोकसभा में आयोजित सांसद एवं लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो डा राम शंकर कठेरिया के द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी बैठक अजीतमल स्थित मधुवन होटल में हुई जिसमें इटावा लोकसभा संयोजक /ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय ने मौजूद लोगो से आहवान किया |
यह भी देखें : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार ने फसल को हुए नुकसान का लिया जायजा
कल 11 बजे अजीतमल टोल प्लाजा पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी भाजपाई एकत्र होकर इटावा से सिकंदरा तक इटावा सांसद की जन आशीर्वाद यात्रा निकलने के दौरान सभी कार्यकर्ता यात्रा का स्वागत करें और सिकंदरा तक काफिले में साथ चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल अखिलेश चक,भाजपा नेता मुकेश दीक्षित ,रामू तिवारी,शिक्षक नेता विपिन तिवारी ,संतकुमार शुक्ला , गौरव तिवारी ,प्रधान अमावता शेरू सेंगर, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर भाजपा नेता कौस्तुक तिवारी, प्रशांत दुबे,शिवम, लव व कुश तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।