Tejas khabar

बिधूना में प्रीमियर लीग का आयोजन सांसद ने किया उद्घाटन, डीएम ने की गेंदबाजी

बिधूना में प्रीमियर लीग का आयोजन सांसद ने किया उद्घाटन, डीएम ने की गेंदबाजी

खेलो इंडिया अभियान के तहत बिधूना प्रीमीयर लीग में प्रदेश की 8 नामी टीमें होंगी शामिल

औरैया। बिधूना में आयोजित किए गए बिधूना प्रीमीयर लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद इटावा प्रोफेसर डॉ रामशंकर कठेरिया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने खेल-जगत को बढ़ावा दिया है। इससे आने वाले समय में हिंदुस्तान के खिलाड़ी विदेशों में अपना परचम फहराएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत ही बिधूना में बिधूना प्रीमियर लीग के द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा, इसलिए इस तरह के आयोजनों को करा कर सभी लोगों को खिलाड़ियों का मान बढ़ाना चाहिए।

यह भी देखें : अगले साल तक हर गांव में बनवाई जाए पानी की टंकी

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलें तथा अपने प्रतिद्वंद्वियों को खेल के दौरान किसी भी प्रकार की हानि न होने दें इसका पूर्ण ध्यान रखा जाये। बिधूना प्रीमियर लीग के अध्यक्ष शेखर यादव ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के सहयोग से इतने बड़े आयोजन को कराया जा रहा है जिससे देश के कोने-कोने से आठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। सबसे पहला मैच आज राजस्थान व लखनऊ टीम के बीच खेला जा रहा है।

यह भी देखें : शिक्षामित्रों को बड़ी सौगात, 60 साल तक नौकरी पक्की

राजस्थान और लखनऊ के बीच टॉस के दौरान राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग की शुरूआत की। मैच प्रारंभ होने से पहले राष्ट्रगान भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद राणा उपस्थित रहे।

Exit mobile version