- गठबंधन पर फैसला शिवपाल सिंह करेंगे
औरैया। प्रसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पहली बार औरैया जनपद पहुँचे शिवपाल सिंह यादव के बेटे और प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव। वही औऱया पहुचने पर प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही 2024 को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर मंथन किया। पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि औरैया से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बहुत ही गहरा जुड़ाव रहा है कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जब 1980-90 में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था तब इन्ही लोगो ने शिवपाल का साथ दिया था। और एक बार फिर हम समाजवादी पार्टी के लोगो को एक साथ एक मंच पर ले आने का काम कर रहे है जिलो में जाकर ओर इसी को लेकर यह समीक्षा बैठक रखी है जो नई कार्यकारिणी बनी है उन सभी से बातचीत करना रूबरू होना।
यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में बहुत सारे मुद्दे है अपने देख लिया होगा कि सरकार का 5 साल से ज्यादा दूसरा टर्म चल रहा है भारतीय जनता पार्टी का बेरोजगारी की चरम पर पहुच चुकी है हजारो युवा आपके सामने खड़ा हुआ है आज हमारे साथ चल रहा है उससे पूछिए क्या स्थिति आज रोजगार की हो चुकी है मंहगाई कहा पहुचती जा रही है भ्र्ष्टाचार कहा पहुचता जा रहा है जिस तरीके से थानों में लूट चल रही है जिस तरीके से बिजली के अधिकारियों में छापेमारी की जा रही है छापेमारी करके उसमें लूट करने का काम किया जा रहा है पूरी तरीके से तहसीले बिक चुकी है इन्ही सभी मुद्दों को लेकर लोगो के बीच जाना है जो अहम मुद्दे है उनसे भटकाने काम बीजेपी कर रही है उसमें हम कतई नही आएंगे जो अहम मुद्दे है उनके बीच हमको जनता के बीच जाना है और काम करेंगे।
यह भी देखें : आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह पर की गई गोदभराई की रस्म
2024 में गठबन्धन होगा नही होगा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी खुद में चुनाव लड़ेगी यह सारे निर्णय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिए गए है वही यह निर्णय तय करेंगे जो सभी को मान्य होगा। ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते है हम समाजवादी लोग है हम सभी समाज के बारे में सोचने वाले लोग है एक दूसरे समाज को भड़काने का काम न करके सम्रद्धि और स्नेह बनाने का काम किया जाए वो ज्यादा अच्छा है जो मुद्दा है जो भी निर्णय आए उसका सम्मान किया जाना लेकिन किसी भी तरीके से आपस मे लड़ाई न हो 100 सीट अखिलेश वाले बयान को लेकर कहा कि यह उन का जो उन्होंने बयान दिया वह उनका निर्णय है वह अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनको पूरी स्वेक्षा है।
यह भी देखें : अगर बदला गया फफूंद स्टेशन का नाम तो होगा आर पार का संघर्ष
उनको जो ठीक लगे आने वाले समय मे एक जुट होना जरूरी है ताकत बनना जरूरी और किसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी को हटाना जरूरी है वह लक्ष्य जरुरी है। हम तो अपने लोगो को जोड़कर संगठन को बनाने की तैयारी में लगे हुए है गठबन्धन किसके साथ होगा नही होगा यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का फैसला है हमारा लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी को सूबे से नही देश से हटाने का काम करना है