Home » प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश

प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश

by
प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश
प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश
  • शिवपाल यादव ने इटावा में साइकिल संदेश यात्रा लेकर पहुंचे बेरोजगार युवाओं का उत्साह वर्धन किया
  • पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा

इटावा। शिवपाल यादव ने प्रदेश में बेरोजगार युवाओं और कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग में जमकर चल रही अवैध बसूली और कमीशनखोरी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आड़ में सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में जमकर कमीशनखोरी और रिश्वतखोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश मे भाजपा की सरकार आने के बाद से अभी तक पहले नोटबन्दी फिर जीएसटी और अब बेरोजगारी से जनता परेशान हो गयी है।

यह भी देखें :इटावा में किशोरी पर तेंदुए ने बोला हमला, गंभीर घायल

और अब कोरोना वायरस से लोग परेशान है सरकार के सभी दावे फेल हो चुके है कोरोना को लेकर सरकार की पोल सबके सामने खुलकर आ चुकी है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में प्रसपा की साइकिल सन्देश यात्रा में हिस्सा ले रहे है और सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। यह साइकिल यात्रा लखनऊ से इटावा तक आ चुकी है जिसे कल हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि वह चाहते है कि समाजवादी, लोहियावादी, गांधीवादी और अम्बेडकरवादी विचारधारा के लोग एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जनता भी भाजपा को करारा जबाब देगी।

यह भी देखें :विश्व अल्जाइमर्स दिवस (21 सितम्बर) पर विशेष

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News