Tejas khabar

एमएलसी चुनाव में प्रांशु दत्त की बड़ी विजय

एमएलसी चुनाव में प्रांशु दत्त की बड़ी विजय
एमएलसी चुनाव में प्रांशु दत्त की बड़ी विजय

फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद में एम्एलसी चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच में फर्रुखाबाद-इटावा विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश कुमार यादव को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी 3482 मतों से चुनाव जीत गये हैं। इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद सीट के लिए शुरू हुई शीघ्र ही मतगणना का परिणाम आ गया। भाजपा के प्रांशुदत्त द्विवेदी ने प्रथम चरण से ही विजयी बढ़त बना ली थी। तीनों चरणों में उन्हें रिकार्ड मत मिले और अन्त में प्रांशुदत्त द्विवेदी को 3482 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया।

यह भी देखें : सपा समर्थक ने बीजेपी समर्थक को जड़ा थप्पड़

चुनाव परिणाम आते ही भाजपा में खुशी की लहर दौड़ गयी। फर्रुखाबाद में अब पाँच विधायक हो गये हैं। भारतीय जनता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी की जीत से पूरे प्रदेश में भाजयुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। प्रथम चक्र की मतगणना:प्रथम चक्र की मतगणना का परिणाम लगभग 10:30 पर आ गया जिसमे भाजपा प्रत्यांशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 1460 मत प्राप्त हुए जबकि सपा प्रत्यांशी हरीश यादव को 208 मत प्राप्त हुए|निर्दलीय प्रत्यांशी नरेन्द्र कुमार को 11 मत प्राप्त हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी 1252 मतों से आगे है,प्रथम चक्र की मतगणना के कुल 71 मत निरस्त किये गए है |

यह भी देखें : एमएलसी चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी

दूसरे चरण की मतगणना:दूसरे चरण में 6 टेबल पर हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 1428 व सपा प्रत्याशी हरीश यादव को 238 व निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 7 मत मिले । दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी 2442 मतो से आगे। दूसरे चरण तक बीजेपी प्रत्याशी को कुल मत 2888 मत मिले । जबकि सपा प्रत्याशी को 446 मत मिले | तीसरे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने 3482 मतों से सपा प्रत्याशी हरीश यादव को करारी शिकस्त दी।

यह भी देखें : रिश्तेदार के घर पर 7 दिन तक रहकर दिल्ली की शातिर महिला ने मासूम को अगवा किया, फिर साथी के साथ धरी गई

वही सपा प्रत्याशी को 657 मत पर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना में कुल 282 मत निरस्त किये गये।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य चुनाव में जीत दर्ज की है। मतगणना समाप्त होने पर जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी 3482 मतों से चुनाव जीत गए हैं

Exit mobile version