Home » प्रज्ञा प्रवाह का लोकमन्थन कार्यक्रम सम्पन्न

प्रज्ञा प्रवाह का लोकमन्थन कार्यक्रम सम्पन्न

by
प्रज्ञा प्रवाह का लोकमन्थन कार्यक्रम सम्पन्न

प्रज्ञा प्रवाह का लोकमन्थन कार्यक्रम सम्पन्न

  • देश के ख्यातिप्राप्त बुद्धजीवियों ने शिरकत की
  • उपराष्ट्रपति , सीएम हेमन्त सरमा, सोनल मानसिंह , आरिफ मुहम्मद भी हुए शामिल

गुवाहाटी । प्रज्ञा प्रवाह का अखिल भारतीय स्तर का कार्यक्रम लोकमन्थन 2022 गुवाहाटी में विधिवत सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम तीन दिवसीय 22 से 24 सितंबर तक चला। प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक श्री जे नंदकुमार , उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और असम के सीएम हेमन्त सरमा ने उद्घाटन किया । पूरे देश के लगभग 700 चोटी के विद्वान मनीषियों ने तीन दिनों तक रहकर प्रतिभाग किया । कई सत्रों में पूर्व निर्धारित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने ज्ञानार्जन किया । आरएसएस के अखिल भारतीय सर कार्यवाह श्री दत्तरातेय होसबले, सहसरकार्यवाह श्री मनमोहन वैद्य सभी सत्रों में उपस्थित रहे। पूर्वोत्तर के राज्यों सहित अन्य प्रदेशों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनूठे थे।

यह भी देखें: कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में दिग्विजय सिंह भी शामिल,कर सकते है नामांकन

समापन सत्र के ठीक पहले लोकमन्थन का सार और भविष्य की कार्ययोजना रखी गयी जिसे पूर्ण करने की आशा की गई । कार्यक्रम स्थल पर पूरे देश की सांस्कृतिक मेला की प्रदर्शनी सजाई गई थी जो अद्भुत थी। कार्यक्रम का समापन सर कार्यवाह श्री होसबले और केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मुहम्मद खान के ओजस्वी भाषण से हुआ। प्रख्यात कलाकार सोनल मानसिंह, मालिनी अवस्थी, नागालैंड के उच्चशिक्षा मंत्री तथा पूर्वोत्तर में युवाओं में बेहद लोकप्रिय तेमजिन इम्ना अलंग सहित कई अन्य विशिष्ट लोग भी प्रज्ञा प्रवाह के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। औरैया से पत्रकार/लेखक मुनीष त्रिपाठी , डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान विशाल दुबे कार्यक्रम में शामिल हुए थे इटावा से पदम् नरुका श्रीमती छाया सिंह , मृत्युंजय सिंह अभिमन्यु सिंह भी पहुंचे थे। प्रज्ञा प्रवाह प्रंबधन द्वारा रुकने, भोजन आदि की व्यवस्था उच्चकोटि की गईं थी ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News