- प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
- वीजीएम महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीतों की गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई
दिबियापुर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा राष्ट्रीय गीतों की गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।गीतों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य इकरार अहमद ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गीतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राष्ट्रीय गीतों को गुनगुनाते हुए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देकर आजादी दिलाई है।
यह भी देखें : छात्रवृत्ति से संबंधित ऑनलाइन फार्म कराए सत्यापित
बी एड विभाग के प्रभारी डॉ गजेंद्र यादव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार को पोस्टर प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा 13 अगस्त को दिबियापुर नगर में प्रभातफेरी निकालने की योजना प्रस्तावित है। सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ,डॉ महेंद्र तिवारी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
यह भी देखें : अमृत महोत्सव पर जनपद में 5 किलोमीटर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा
इस अवसर पर डॉ शोभारानी गुप्ता ,डॉ रोहित गुप्ता, श्री नंदन पांडे ,संदीप ओमर, डॉक्टर विनीत त्रिपाठी, अनुज मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गायन प्रतियोगिता में प्रद्युम्न कुमार ने प्रथम अंजली शुक्ला ने द्वितीय तथा बालसुभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।