तेजस ख़बर

तालाब में डूबने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत

तालाब में डूबने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत

तालाब में डूबने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत

औरैया । अछल्दा क्षेत्र में शुक्रवार शाम पूर्व प्रधान के बेटे की तालाब में डूबने मौत हो गई। वह खेतो पर घूमने गया था। इसी दौरान तालाब के पास चला गया। पैर फिसलने से वह पोखर में गिरा पड़ा। चरवाहों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। अछल्दा क्षेत्र के गांव सुभानपुर निवासी पूर्व प्रधान भूरे यादव का 45 वर्षीय पुत्र राजू यादव शुक्रवार शाम 5 बजे खेतों पर घूमने गया था। खेत के पास ही तालाब है। राजू तालाब के किनारे से निकल रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया

यह भी देखें: हत्यारा शिक्षक हुआ गिरफ्तार

और वह तालाब में गिर गया। पास में ही खेतों में जानवर चरा रहे चरवाहों ने राजू को डूबते देखा तो उसे बचाने को प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को बताया। राजू के तालाब में डूबने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। काफी मशक्त के बाद राजू के शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही अछल्दा थाना की चौकी टडैया इटैली के इंचार्ज मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए है। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी बुला गई। मृतक के पिता भूरे यादव ग्राम पंचायत लहटोरिया के प्रधान रह चुके हैं।

यह भी देखें: मृतक छात्र के घर जाकर इटावा सांसद ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा

Exit mobile version