Site icon Tejas khabar

औरैया में हार्ट अटैक से पूर्व प्रधान की मौत,पेशे से चिकित्सक पूर्व प्रधान अपनी क्लीनिक पर थे तभी बिगड़ी हालत

औरैया में हार्ट अटैक से पूर्व प्रधान की मौत,पेशे से चिकित्सक पूर्व प्रधान अपनी क्लीनिक पर थे तभी बिगड़ी हालत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा

औरैया। औरैया सदर क्षेत्र के ग्राम पढीन निवासी डॉक्टर व पूर्व प्रधान की शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक से मौत हो गई ।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि पूर्व प्रधान मंडी समिति के आगे हाईवे पर बाबा होटल के समीप औरैया में अपने क्लीनिक पर थे। उसी समय उनकी अचानक हालत बिगड़ गई, जिस पर पास पड़ोस के लोगों ने उन्हें तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट अटैक के चलते निधन होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर परिजन एवं पुलिस अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके निधन पर परिजनों में करुण क्रंदन मचा हुआ था।

क्षेत्र के ग्राम पढीन निवासी डॉक्टर रजपाल सिंह यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्रीराम यादव, शुक्रवार की दोपहर करीब पौने 2 हाईवे रोड बाबा होटल के समीप स्थित अपने क्लीनिक पर बैठे हुए थे, उसी समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, तथा वह अचेत हो गये। जिस पर क्लीनिक पर मौजूद एवं पास पड़ोस के लोगों ने उन्हें आनन-फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के अनुसार डॉ पूर्व प्रधान का निधन हार्टअटैक पडने के चलते बताया जा रहा है। सूचना पर मृतक डॉक्टर की पत्नी माना व परिजन एवं पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। डॉक्टर के निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उपरोक्त मृतक चिकित्सक के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है।

Exit mobile version