Home » चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों के हमले से प्रधान गंभीर घायल

चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों के हमले से प्रधान गंभीर घायल

by
चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों के हमले से प्रधान गंभीर घायल
  • प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
  • पुलिस दबंगों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दे रही दबिश

फफूंद । थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमपुर में चुनावी रंजिश रखे गांव के दबंगों ने घर के बाहर बैठे ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की जिसमें प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया । चीखने चिल्लाने की आवाजों पर ग्रामीणों को आता देख दबंग भाग निकले । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल प्रधान को अस्पताल भेजा और आरोपियों की तलाश की लेकिन वह गांव छोड़कर भाग गए थे । प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस दबंगों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश डाल रही है । विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत आमपुर के मौजूदा प्रधान दिनेश कुमार नायक ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार रात वह घर के बाहर बैठे थे तभी गांव का राहुल पुत्र अहिबरन साजिश रचकर वहां आकर बैठ गया और मुझे बातों में उलझा लिया ।

यह भी देखें : दत्तात्रेय ने ‘ओलम्पिक खेल-2024’ के खिलाड़ियों को दी बधाई

इसी बीच चुनावी रंजिश रखने वाले गांव के दबंग अहिबरन सिंह और तारा सिंह लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गए और मुझ पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बचाव के लिए चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ आती देख दबंग मौके से भाग निकले । सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम फोर्स के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से घायल प्रधान को अस्पताल भेजा । पुलिस ने आरोपियों की गांव में तलाश की लेकिन सफलता नही मिली ।

यह भी देखें : सरस्वती विद्या मंदिर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया की उक्त लोग उससे चुनावी रंजिश रखते हैं और आए दिन साजिश रचते रहते हैं । शुक्रवार को दिन में भी इन लोगों ने उनके घर पर हमला करने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हुए रात में मौका मिलते ही हमला बोल दिया । प्रधान ने बताया कि दबंगों से उन्हें जान माल का खतरा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधान की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News