Tejas khabar

स्वच्छता पखवाड़े के लिए प्रधान ने एक माह का मानदेय दिया

स्वच्छता पखवाड़े के लिए प्रधान ने एक माह का मानदेय दिया

स्वच्छता पखवाड़े के लिए प्रधान ने एक माह का मानदेय दिया

स्वच्छता पखवाड़े के लिए प्रधान ने एक माह का मानदेय दिया

फफूंद । अमृत महोत्सव के स्वच्छता पखवाड़ा में मदद करने के लिए भाग्यनगर विकास खण्ड की जलवायु मित्र पुरुस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग को अपने एक माह के मानदेय की चेक सौंपी है। शनिवार को कोठीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल को अपने एक महीने की मानदेय की चेक सौंपी।

यह भी देखें: संदिग्ध अवस्था मे अधेड़ की मौत

यह भी देखें: औरैया के गहेसर हत्या कांड में दो सगे भाई कोर्ट में हाजिर

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अमृत महोत्सव स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस सहयोग राशि से पँचायत क्षेत्र की गरीब बेटियों व महिलाओं को सैनेट्री पैड आदि स्वच्छता सामग्री वितरित की जाए।ग्राम कोठीपुर को 2007 में भारत के महामहिम राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है।ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव को बीमारियों से मुक्त रखने के लिए ग्राम पँचायत में नालियों तालाबों के किनारे कीटनाशक का भी छिड़काव किया जाएगा ताकि संचारी रोगों से बचाव हो सके।

यह भी देखें: साइनिंग स्टार्स के पहले अध्यक्ष बने अजय गुप्ता लकी, अजय पैराडाइज कोषाध्यक्ष

Exit mobile version