Pradhan dies before injecting a doctor

औरैया

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से पूर्व प्रधान की मौत

By

December 04, 2020

परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

औरैया। यूपी के औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम मिरगावा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की तबियत खराब होने पर परिजन पड़ोस के ही गांव में झोलाछाप डॉक्टर के यहां लेकर गए।आऱप है कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया,इसके बाद वृद्ध की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मिरगावा निवासी 65 वर्षीय पूर्व प्रधान बालादीन की गुरुवार शाम को अचानक तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें पड़ोस के गांव भोला का पुर्वा में एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उनको इंजेक्शन लगाया और घर ले जाने को कहा तो परिजन उन्हें घर लेकर आ गए ।

रात्रि में दोबारा उनकी हालत खराब होने लगी।परिजन उन्हें गाड़ी पर लेकर जाने लगे तभी उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र सत्येंद्र कुमार ने झोलाछाप डॉक्ट पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है । मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के छोटे भाई लज्जाराम की बेटी की शादी बुधवार को हुई थी। गुरुवार की सुबह बेटी को विदा किया था और शाम को अचानक मौत हो जाने से घर मे कोहराम मच गया।