Tejas khabar

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म विवाह 2 का फर्स्‍ट लुक रिलीज

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म विवाह 2 का फर्स्‍ट लुक रिलीज
प्रदीप पांडेय चिंटू की प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म विवाह 2 का फर्स्‍ट लुक रिलीजफिल्म विवाह 2 का फर्स्‍ट लुक रिलीज

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली फिल्म विवाह 2 का फर्स्‍ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म ‘विवाह’ का सीक्‍वल विवाह 2 का फर्स्‍ट लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अक्षरा सिंह और सहर अफसा नजर आ रही हैं। साथ में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे भी हैं। हालांकि फिल्‍म में आम्रपाली दुबे एक स्‍पेशल गाने में नजर आने वाली हैं।

यह भी देखें : राजकुमार राव और कृति सैनन की ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर रिलीज

यशी फ्लिंस – अभय सिन्‍हा प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेमेंट कृत विवाह 2 के निर्माता मशहूर वितरक निशांत उज्‍जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। निशांत उज्‍जवल ने बताया कि यह बेहद पारिवारिक फिल्‍म है। हम जल्‍द ही इसका ट्रेलर भी जारी करेंगे। साथ ही फिल्‍म के प्रदर्शन की तारीख की भी घोषणा करेंगे। इस फिल्‍म में संस्‍कारों और रीति रिवाजों की मुखर अभिव्‍यक्ति दर्शकों को देखने मिलेगी।

यह भी देखें : अनुभव सिन्‍हा की ‘भीड़’ में काम करेंगे राजकुमार राव

गाने भी बेहद कर्णप्रिय है और यह दर्शकों के दिलों को छू लेगी।उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर अफ्सा और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर, अमित शुक्‍ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह, संजय वर्मा, बबलू पंडित, राजेश मौर्या, ब्रजेश त्रिपाठी व संजय महानंद मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म में संगीत ओम झा का है। गीत श्‍याम देहाती, अरविंद तिवारी, यादव राज, साई प्रकाश, प्रिंस दुबे एवं राजकुमार आर पांडेय का है। लेखक मनोज कुशवाहा हैं। कोरियोग्राफर रिक्‍की गुप्‍ता व कानू मुखर्जी हैं।

Exit mobile version