Tejas khabar

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म चलते चलते का ट्रेलर रिलीज

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म चलते चलते का ट्रेलर रिलीज

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म चलते चलते का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 05 अक्टूबर (वार्ता) भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली फिल्म चलते चलते का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रदीप पांडेय चिन्टू की फिल्म चलते चलते का ट्रेलर फिल्मीची भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। अभय सिन्हा,शिवांशु पाण्डेय एवं पंकज तिवारी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक प्रिमांशु सिंह है।

यह भी देखें: विक्रम वेधा’ ने पहले वीकेंड पर कमाए 65 करोड़

इस फ़िल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिन्टू लंदन बॉय के दमदार किरदार में नज़र आ रहे है, वही उनके अपोजिट अभिनेत्री काजल राघवानी नज़र आ रही है। प्रदीप पांडेय चिन्टू ने कहा, “लंदन की सर्दियों में हमने चलते चलते की शूटिंग पूरी की है। यह फ़िल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकज है,जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते हैं। ”

Exit mobile version