मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी रियलिटी शो सुर संग्राम को होस्ट करेंगे। प्रदीप पांडेय चिंटू टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो सुर संग्राम को होस्ट करेंगे।इस शो का निर्माण साई बाबा स्टूडियो लिमिटेड कर रही है। इस शो को इससे पहले मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कलाकार होस्ट कर चुके हैं।
यह भी देखें : औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि का भव्य समारोह संपन्न
सुर संग्राम संगीत आधारित शो है और इसमें भोजपुरी के प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाता है। इस शो को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसे शो यह दिखाते हैं कि भोजपुरी कितनी आगे बढ़ रही है। इस शो का हिस्सा बन कर बेहद खुशी हो रही है। मैं चाहूँगा कि इस शो में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकार आयें और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाएं।बतौर फिल्म स्टार ऐसे शो में आता रहा हूँ। लेकिन बतौर होस्ट यह मेरे लिये अच्छा अनुभव देने वाला है। मुझे लगता है इस शो को आपने पहले भी खूब पसंद किया है। रियलिटी शो सुर संग्राम का यह सीजन भी सबों को बेहद पसंद आएगी। इसमें कई नयापन दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसलिए अभी से हो जाईए तैयार।