Home » फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति

फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति

by
फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति

फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति

  • फाल्ट आने से आए दिन बाधित हो जाती है बिजली,डेढ़ माह में 20 बार बाधित हो चुकी है बिजली आपूर्ति

कंचौसी(औरैया)। असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारी उपकेंद्र की सप्लाई रविवार की सुबह 3 बजे के बाद ठप हो गई, लाइन में फाल्ट होने से 10    घण्टे सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगो को पानी के लिए परेशान होना पड़ा व बिजली संबंधी कार्यो से जुड़े लोगों को भी परेशानी का सामना करना    पड़ा  कंचौसी कस्बे में सुबह आये फाल्ट की वजह से घसकापुरवा,ढिकियापुर रोशनपुर, बिनपुरापुर, दहगांव, दोही, प्रसाद पुरवा ,सहित दस गावो        की बिजली 10 घण्टे आपूर्ति ठप रही।

यह भी देखें : जल निकासी न होने से घरों के आस पास भरा पानी दे रहा बीमारी को दावत

जानकारी होने पर विद्युत विभाग के लाइनमैनों ने फाल्ट तलाशना शुरू कर दिया वहीं दिबियापुर कैनाल पर दिबियापुर जमौली रोड के पास इंसुलेटर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।डेढ़ माह में 20 बार बिजली आपूर्ति फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो चुकी है।लगभग 1 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस संबंध में जे ई दीपक राम ने बताया दिबियापुर जमौली रोड पर फाल्ट आने की वजह से आपूर्ति बाधित रही।फाल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

यह भी देखें : पीईटी की परीक्षा देने जा रहा छात्र मार्ग दुर्घटना में हुआ घायल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News