तेजस ख़बर

ऊंचाहार एनटीपीसी की एक और दो नंबर इकाई से विद्युत उत्पादन शुरु

ऊंचाहार एनटीपीसी की एक और दो नंबर इकाई से विद्युत उत्पादन शुरु

ऊंचाहार एनटीपीसी की एक और दो नंबर इकाई से विद्युत उत्पादन शुरु

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थापित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की 210 मेगावाट की पांच नम्बर इकाई दस दिनों से भी अधिक समय से बन्द चल रही है जबकि एक व दो नम्बर इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो चुका है। एनटीपीसी की प्रवक्ता कोमल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि यहाँ की एक इकाई अभी भी मांग न होने के कारण बन्द है जबकि एक व दो नम्बर की इकाई से विद्युत उत्पादन शुरु हो चुका है। गौरतलब है कि ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) के निर्देश पर ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नं एक,दो व पांच को रिज़र्व शट डाउन में को करीब 10 दिनों से भी अधिक समय पहले से बंद किया गया था।

यह भी देखें : कमलेश अवस्थी बने भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

उन्होंने बताया कि एनआरएलडीसी के निर्देश मिलने के बाद एक व दो नम्बर की विद्युत इकाईयों से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया था जबकि अभी तक पांच नंबर की इकाई से उत्पादन करने के निर्देश नही मिले हैं। उन्होंने बताया कि 210 मेगावाट की तीन इकाईयाेंसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब को वितरण किया जाता है। इन इकाइयों से दो इकाइयों से विद्युत उत्पादन को दुरुस्त किया जा चुका है जबकि पांच नंबर इकाई से विधुत उत्पादन अभी प्रभावित है। बता दें कि रिजर्व शट डाउन में बिजली का 630 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ था, जिसमे से अब केवल 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन मांग न होने के कारण प्रभावित है। ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।

Exit mobile version