कई वर्षो से जर्जर पड़ा था मार्ग, छोटे बड़े वाहनों को निकलने में करनी पड़ती थी कड़ी मशक्कत
औरैया। रसूलाबाद बांया कंचौसी मुख्य मार्ग का दो किलोमीटर हिस्सा प्लास्टिक सिटी के सामने पिछ्ले चार साल से जर्जर हालत मैं हो चुके मार्ग को ठीक करने की कवायद पीडब्लूडी विभाग ने ली है। उसकी सबसे मुख्य वजह दिबियापुर में हाई गेज लगने के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के कारण कंचौसी से होकर निकालने की कबायत है जहां पहले से भी वाहन निकल रहे थे। लेकिन अब इनकी संख्या अधिक है, वाहन ककोर से कंचौसी होते हुए बेला, रसूलाबाद, बिधूना, सहार, कानपुर, कानपुर देहात आदि स्थानों पर सीधे जा सकेंगे।
यह भी देखें : ट्रैक्टर पलटा दबने से किसान की मौत
इसको ठीक किये जाने के लिए कई बार जिले के वरिष्ठ अधिकारियो ने यूपीडा के अधिकारियो को पत्र भेजकर कहा था लेकिन उस पर कोई ध्यान नही दिया गया लेकिन अब दिबियापुर मे सड़क मार्ग पर बड़े वाहनो का आवागमन बंद होने के कारण इसको पी डब्लू डी प्रान्तीय खंड मरम्मत कर रहा है।इस संबध में अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया कि प्लास्टिक सिटी परिसर के सामने मार्ग को समतल कर डामरीकरण कराया जा रहा है जिससे आने जाने वाले वाहनों को असुविधा नही होगी।