Potato prices rose to seventh mark, potato prices rose by 20 rupees in a month

फर्रुखाबाद

आलू के दाम सातवें आसमान पर, एक माह में 20 रुपए तक बढ़े आलू के दाम

By

November 30, 2020

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सब्जियों के राजा आलू के दाम आसमान छू रहे हैं.एक माह में 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है और थाली का स्वाद भी फीका हो गया. बाजारों में लोग सिर्फ दाम पूछकर वापस जा रहे हैं. वही आलू मंडी में भी आवक कम होनें से आलू की कीमत का काँटा बढ़ रहा है. सब्जियों के दाम करीब दो माह से बढ़े हुए हैं. पैदावार होने से हरी सब्जियों के दाम तो कुछ हद तक कम हुए हैं, लेकिन एक माह में आलू के फुटकर बाजारों में 30 से सीधे 50 रुपये में पहुंच गया है.नया आलू भी 50 से 60 रुपये में हैं. थोक रेट में पुराना आलू 40 और नया 50 रुपये में है. आमतौर पर ज्यादातर सब्जियां आलू के साथ बनाई जाती हैं.दाम बढ़ने से इसकी मात्रा घटा दी गई है. प्याज के दाम भी काफी समय से 60 रुपये से कम नहीं हो रहे हैं.

यह भी देखें…इटावा पुलिस ने चोरों द्वारा चोरी किए गये 05 मोबाइल सहित 02 चोरो को गिरफ्तार किया

वहीं सोनू तिवारी बताते हैं कि आलू लेने आया था. आलू का रेट सुनते ही मैंने उसको खरीदा नहीं क्योंकि वह मेरे बजट से बाहर है. मेरा क्या हर हिंदुस्तान का नागरिक का बजट का बिगड़ गया है. कारण तो यह सरकार को देखना चाहिए. आलू क्यों इतना महंगा है.नया आलू आने के बाद भी महंगा है. गवर्नमेंट को देखना चाहिए कहीं न कहीं हम लोगों लोगों का बजट बिगड़ गया है. वही पंकज बताते हैं कि पहले आलू ज्यादा ले जाते थे. अब आलू कम ले जाते हैं. हम लोगों का बजट बिगड़ गया है. बहुत महंगाई है.

यह भी देखें…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा,कहा किसानों की दुश्मन है भाजपा

वहीं आलू आढ़ती अध्यक्ष सुधीर वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया अभी तो आलू की शुरुआत हुई है. अभी आलू 55 से 60 दिनों का आलू हुआ है. 5 तारीख तक आवक आलू की ज्यादा होने लगेगी तब जाकर कहीं ना कहीं आलू के रेट कम होंगे अभी हमारा आलू यूपी के कई जिलों में जा रहा है आलू का भाव 1501 से लेकर 1701 रुपए तक रहा