‘टॉप ब्लॉग्स’ में शामिल हुआ वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का ब्लॉग 'डाकिया डाक लाया'

उत्तर प्रदेश

‘टॉप ब्लॉग्स’ में शामिल हुआ वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’

By

November 12, 2021

‘टॉप ब्लॉग्स’ में शामिल हुआ वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’

जौनपुर। देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम दे रहे डाक विभाग के आला अधिकारी कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ हिंदी के सर्वाधिक ब्लॉग की फेहरिस्त में शुमार हुआ है।डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि हिंदी ब्लॉग की लोकप्रियता का सर्वे करने वाली अग्रणी एजेंसी ‘इंडियन टॉप ब्लॉग्स’ ने उनके ब्लॉग को विश्व के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची में शामिल किया है। यादव जौनपुर के सरावां स्थित मछलीशहर के मूल निवासी हैं।

यह भी देखें : प्रशासनिक कार्यों के साथ डिप्टी कलेक्टर कर रहे समाज सेवा

उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की डायरेक्टरी में वर्ष 2021 में हिंदी के 107 ब्लॉग को स्थान मिला है। सर्वे के अनुसार सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले उनके ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1226 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे 6.72 लाख से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है।वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ‘दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति’ और सार्क देशों के ‘परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान’ से सम्मानित कृष्ण कुमार यादव हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ ब्लॉग अपनी विभिन्न पोस्ट के माध्यम से डाक सेवाओं की व्यापकता, विविधता और आधुनिक दौर में उनमें हो रहे तमाम बदलावों को रेखांकित करता है। इसके माध्यम से डाक सेवाओं से सम्बंधित तमाम छुए-अनछुए पहलुओं को सामने लाने का प्रयास भी किया गया है।

यह भी देखें : लखनऊ ने गाज़ियाबाद को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया