Home » सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पोस्टमास्टर गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पोस्टमास्टर गिरफ्तार

by
सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पोस्टमास्टर गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पोस्टमास्टर गिरफ्तार

दिबियापुर। सोमवार को एसपी चारु निगम ने हाल में ही हुई जिले मै घटित 3 घटनाओं में ताबड़तोड़ खुलासे किए आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी चारु निगम ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं के आत्मसम्मान व उनके लिये भयमुक्त वातावरण स्थापित करने तथा महिलाओं के विरूद्ध हो रहें अपराधों पर अंकुश लगाने के तहत वांछित अभियुक्तगणों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा दिबियापुर पुलिस व एसओजी टीम को सूचना प्राप्त हुई की सामूहिक बलात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र शिवनाथ सिंहनिवासी मोहल्ला कृष्णा नगर मण्डी समिति पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात जो कम्प्रेशर बंबा पर सफेद स्विफ्ट डिजायर कार वाहन नं0 UP 77 X 3621 में बैठा है तथा किसी का इंतजार कर रहा है, मुखबिर की सूचना पर गठित टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर दविश देते हुए उक्त अभियुक्त को कम्प्रेशर बम्बे से सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 यह भी देखें  15 अगस्त तक जिले में लगभग 52 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य के लिए जिलाधिकारी ने दी सभी विभागो को जिम्मेदारी

टीमों द्वारा अन्य वांछित अभियुक्त शंकर सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव निवासी अंगदपुर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही है। बरामदगी में सफेद स्विफ्ट डिजायर कार वाहन नं0 UP 77 X 3621 को सीज करने की कार्यवाही की गई ।मालूम हो कि बीते 29 जून को प्रार्थिनी लोन लेने हेतु पोस्ट ऑफिस दिबियापुर गयी थी जहाँ उसे पोस्ट ऑफिस के बाबू पुष्पेन्द्र द्वारा लोन का आश्वासन दिया गया परन्तु उसे लोन नही मिला तथा प्रार्थिनी को लोन न मिलने पर जॉब दिलाने व 10 हजार रूपये नगदी देने के नाम पर गुमराह कर उसको कमरे पर बुलाकर पुष्पेन्द्र व उसके साथी द्वारा उसके साथ सामूहिक बालात्कार किया गया था तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक चारु निगम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मुआयना किया था। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी व शशि भूषण मिश्र (प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर) मय टीम के साथ मौजूद रहें ।

यह भी देखें : संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

यह भी देखें : महिलाओं की दबंगई का वीडियो वायरल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News