Tejas khabar

अमेरिकी दूतावास के बाहर चस्पा पोस्टर, भारत को धमकी देने बंद करो

अमेरिकी दूतावास के बाहर चस्पा पोस्टर, भारत को धमकी देने बंद करो
अमेरिकी दूतावास के बाहर चस्पा पोस्टर, भारत को धमकी देने बंद करो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया गया। इस पोस्टर में अमेरिका को कहा गया है कि वो भारत को धमकी देना बंद करे। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  दिल्ली पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10.15 बजे इस संबंध में सूचना मिली। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गयी। एफआईआर दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेक्शन ऑफ प्रॉपर्टी (DPDP) एक्ट के तहत दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात लोगों ने कुछ पोस्टर लगाए गए हैं।

यह भी देखें : एमएक्स प्लेयर सबस्क्राइबर्स के लिए ‘लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का मौका

पोस्टर में लिखा गया था, “विश्वसनीय (अमेरिकी राष्ट्रपति) बाइडेन प्रशासन, भारत को धमकाना बंद करो। हमें आपकी जरूरत नहीं है। अमेरिका को चीन के खिलाफ भारत की जरूरत है। हमें अपने सभी अनुशासित और बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय जवान, जय भारत।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बहरहाल पुलिस अब सर्विलांस की मदद से दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। बता दें कि अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह के भारत के खिलाफ दिए गए बयान के अमेरिकी दूतावास के बाहर पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया।

Exit mobile version