मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म बंदा का पोस्टर रिलीज हो गया है। मनोज वाजपेयी ने अपनी आने वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म बंदा की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर में मनोज वाजपेयी चश्मा पहने हुए इंटेंस दिख रहे हैं।
यह भी देखें: मिशन इम्पॉसिबल जैसी एक्शन फिल्म करना चाहते हैं शाहरूख खान
ज़ी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड की प्रस्तुति, अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित सुपर्ण एस वर्मा की कोर्ट रूम ड्रामा, ‘बंदा’ विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित हैं।