जहरीले पदार्थ की नहीं हुई पुष्टि
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम जसा का पुर्वा निवासी भाजपा नेता की बीते बुधवार की रात हुई मौत में नया मोड़ आ जाने से लोग अचम्भे में हैं । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पोस्टमार्टम रिर्पोट में जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला है रिपोर्ट में करेन्ट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। जब्कि मृतक के परिजनों द्वारा दावत के दौरान उसे जहरीला पदार्थ खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। पोस्टमार्टम रिर्पोट में किसी प्रकार के जहरीले पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है। इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं ।
यह भी देखें : बेसिक शिक्षकों को प्रभारी मंत्री ने वितरित किये प्रमाण पत्र
थाना क्षेत्र के ग्राम जसा का पुर्वा निवासी कप्तान सिंह राजपूत का 21 वर्षीय पुत्र सचिन राजपूत बीते बुधवार को दोस्तों के साथ खाने की पार्टी में गया था जहां से लौट कर घर आने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गयी । परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उसकी मृत्यु हो गई । पोस्टमार्टम रिर्पोट में मौत का कारण करेन्ट निकला। मृतक के परिजनों ने उसके दो दोस्तों पर दावत के दौरान जहरीला पदार्थ खिलाने की तहरीर दी थी । मृतक की आई पोस्टमार्टम रिर्पोट में किसी प्रकार के जहरीले पदार्थ देने की पुष्टि नहीं हुई है उसकी मृत्यु करेन्ट लगने से हुई है ।
यह भी देखें : चोर के पास मिली इतनी रकम कि गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, हवाई जहाज से गया था चोर
मृतक के करेन्ट कैसे लगा यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । इस प्रकरण को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने अपनी तहरीर में गांव के नागेश राजपूत व दिलीप राजपूत के विरुद्ध तहरीर दी थी। मृतक के परिजनों ने अपने पुत्र की मौत पर पुलिस को भी गुमराह कर दिया था । शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आई रिर्पोट में करेन्ट लगने से मौत की पुष्टि हुई है गांव में चर्चा है मृतक के परिजनों ने करेन्ट से हुई मौत को छुपाकर उसके दोस्तों को क्यों झूठा फंसा रहे थे । आखिर निर्दोष युवकों पर झूठा हत्या का आरोप लगाकर फसाने के पीछे परिजनो का क्या मकसद है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया था जिसकी रिर्पोट में मृतक की मौत करेन्ट से हुई है । मृतक को कोई जहरीला पदार्थ नहीं दिया गया है। आखिर मृतक के परिजनों ने झूठी तहरीर दी और पुलिस को क्यों गुमराह किया इसकी भी जांच की जा रही है ।
यह भी देखें :इटावा में ट्रक चुराकर भाग रहा था बदमाश, पेड़ से टकरा गया ट्रक,घायल हुआ आरोपी