पुंछ मुठभेड़: एक आतंकवादी ढेर, एके47, मैगजीन बरामद

जम्मू कश्मीर

पुंछ मुठभेड़: एक आतंकवादी ढेर, एके47, मैगजीन बरामद

By

December 14, 2021

पुंछ मुठभेड़: एक आतंकवादी ढेर, एके47, मैगजीन बरामद

जम्मू। जम्मू- कश्मीर के पुंंछ जिले में मंगलवार को यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एके47 राइफल और चार मैगजीन बरामद हुई है। उधर सोमवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के जेवान क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या तीन हो गयी है।

यह भी देखें : सेना अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि पुंछ के बेहरामगाला के डोरी ढोक इलाके में सेना और जम्मू- कश्मीर पुलिस के एक सफल संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एक एके47 राइफल और चार मैगजीन बरामद की गयी है।उन्होंने कहा, “क्षेत्र में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया।” उन्होंने कहा कि आज तड़के मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाते हुए भागने का प्रयास किया, हालांकि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में आंतकवादी को ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके47 राइफल और चार मैगजीन और कुछ पैकेट बरामद हुए हैं।

यह भी देखें : जम्मू पुलिस ने 43 लाख रुपए नकद के साथ तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की संख्या तीन हुई

सोमवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के जेवान क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या तीन हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया, “एक घायल जवान की मृत्यु हो जाने से इस हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है।” उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र जेवान में सोमवार को हुई मुठभेड़ एक सहायक निरक्षा तथा एक चयनित श्रेणी के सिपाही शहीद हो गया तथा 12 अन्य जवान घायल हो गए। आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस की बस पर हमला किया था।