मुंबई । जानीमानी अभिनेत्री पूनम ढ़िल्लो की बेटी पालोमा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पालोमा की पहली फिल्म राजश्री प्रॉडक्शंस की अगली फिल्म होगी, जिससे सनी देओल के बेटे राजवीर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीष बड़जात्या करने जा रहे हैं।
यह भी देखें : वरूण धवन- कियारा आडवाणी की फिल्म‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज
पूनम ढिल्लों ने सोशळ मीडिया पर अपनी बेटी के लिए खास पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पालोमा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस पोस्ट में पूनम ने लिखा, ‘बेहद प्रतिष्ठित राजश्री फिल्म्स, सूरज बड़जात्या, अवनीष बड़जात्याके साथ तुम्हारे लॉन्च के लिए बधाई प्यारी पलोमा ठकेरिया ढिल्लों। इस खूबसूरत लॉन्च के जरिए तुम्हारी मेहनत, कमिटमेंट और टैलंट को ईनाम मिला है। भगवान तुम्हें खूब सफलता दे। लव यू, मुझे तुम पर गर्व है।”