औरैया: मंगलवार 1 दिसंबर को जनपद के 11 सेंटरों पर शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सोमवार को ककोर मुख्यालय पर पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रवाना किया गया। इसके लिए सभी जोन के सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गये हैं। तथा फ्लांइग स्कार्ट भी बनाये गये हैं। पोलिंग सेंटर से 200 मीटर की दूरी पर ही सरकारी वाहनों का आना-जाना हो सकेगा। जनपद में मंगलवार 1 दिसंबर को शिक्षक स्नातक एमएलसी का चुनाव होना है।
यह भी देखें…वांछित चल रहा आरोपी को तमंचा सहित पुलिस ने किया गिरप्तार ,भेजा जेल
इसी के मद्देनजर सोमवार को ककोर मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के 11 सेंटरों के लिए पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। जिनमें से तहसील कार्यालय औरैया , नगर पालिका परिषद औरैया , कार्यालय क्षेत्र पंचायत औरैया एवं नगर पंचायत दिबियापुर , कार्यालय क्षेत्र पंचायत भाग्यनगर , कार्यालय क्षेत्र पंचायत अजीतमल , नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल , तहसील कार्यालय बिधूना , कार्यालय क्षेत्र पंचायत का अछल्दा , कार्यालय क्षेत्र पंचायत सहार व कार्यालय क्षेत्र पंचायत एरवाकटरा निर्धारित किये गये है। सभी जोन के सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गये हैं।
यह भी देखें…प्रकृति का मानव के लिए अनमोल तोहफा है वृक्ष
इसके अलावा तीन फ्लाइंग स्कॉट बनाये गये हैं , जो भ्रमण कर चुनाव का जायजा लेते रहेंगे। साथ ही सरकारी वाहनों का पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही रुकना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा जिस थाना/ कोतवाली हल्का सेंटर में चुनाव होना है। उस थाने अथवा कोतवाली की पुलिस ड्यूटी पर नहीं लगाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने दी है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी औरैया सुरेंद्र नाथ यादव व क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।