142
अयाना। सीएचसी अयाना पर रविवार को अधीक्षक डा. सुनील शर्मा ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। अधीक्षक ने बताया कि सोमवार से 15 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाएंगी। 18 दिसंबर को विषेश अभियान के तहत भट्टा मजदूर, सरणार्थियों व छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।