कई असलहे सहित एक तस्कर गिरफ्तार
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में अपराध और अपराधियों का खात्मा करने का अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं जिसके चलते लगातार प्रदेश की पुलिस अपराधी अपराध का ग्राफ कम करने के लिए तमाम मुहिम चला रही है कानपुर देहात पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है और पुलिस की मुस्तैदी की नजीर है कानपुर देहात में पुलिस के द्वारा अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़।
कानपुर देहात पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अलग अलग तरीके से मुहिम चला रही है कहीं ऑपरेशन दस्तक के माध्यम से वांछित अपराधियों को गिरफ्त में ले रही है तो कभी ऑपरेशन पाताल के नाम से मुहिम चलाकर चुप कर गैर कानूनी तरीके से अवैध असलम के निर्माण का काम करने वाले लोगों पर शिकंजा कसती नगला जिसके चलते कानपुर देहात पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगाईं के नेतृत्व में मिशन पाताल को चला कर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले लोगों पर शिकंजा कस दिया कानपुर देहात पुलिस ने एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम और स्वाद टीम की मदद से रेकी कर कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है
यह भी देखें : खुशी दुबे के जुबां डांस पर योगी सरकार सख्त
पुलिस ने देर रात हथियारों की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है तो माही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापे के दौरान पुलिस के हाथ तमाम अवैध हथियार और हथियार बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद हुए हैं जिसे कानपुर देहात पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, छापे के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर से पांच तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के 6 अधूरे बने तमंचे और एक बंदूक बरामद कर ली है वहीं अवैध हथियारों की फैक्ट्री का संचालन कर रहे अनूप सिंह उर्फ बलबीर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ने के बाद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक से इस बाबत बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार जनपद कानपुर देहात में ऑपरेशन पाताल को चलाया जा रहा है जिसमें अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री और लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी की टीम और स्वाद टीम के साथ साथ रसूलाबाद पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को कामयाब बनाया है और इसमें अवैध असलहा बना रहे शख्स को मौके से गिरफ्तार करके उसके पास से तमाम अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं जिसके बाद पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाएगा।
यह भी देखें : दो दोस्त पहले आपस में झगड़े, फिर एक ने तमंचा निकालकर मुंह पर मार दी गोली
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तेवर देखते हुए अप पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही या करने लगी है जहां एक और सूबे में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे थे तो वहीं अब पुलिस ने अपराधियों के ग्राफ को कम करने के लिए अपनी कमर कस ली है और लगातार ऐसी मुहिम में पुलिस की ओर से चलाई जा रही हैं जो अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ देंगे।