Home » औरैया में खड़े ट्रक में बाइक के टकराने से पुलिसकर्मी की मौत

औरैया में खड़े ट्रक में बाइक के टकराने से पुलिसकर्मी की मौत

by

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के कट 139 पर हुआ हादसा

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में आगरा-लखनऊ हाईवे पर कट नंबर 139 के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे बाइक सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें…औरैया में तीन बच्चियों के साथ मां ने फांसी लगाकर दी जान

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद आगरा के गांव खिरिया निवासी पुलिस कर्मी अमित कुमार (22) आज सुबह आगरा से लखनऊ अपनी बाइक पर जा रहे था। जैसे ही वह थाना एरवाकटरा क्षेत्र में आगरा-लखनऊ हाईवे पर कट नंबर 139 के पास पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर वहां पहले से खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल व चौकी इंचार्ज देवेंद्र ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया, जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मोहित यादव उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News