Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया पुलिस ने बच्चों को सिखाया साइबर क्राइम का पाठ

पुलिस ने बच्चों को सिखाया साइबर क्राइम का पाठ

by
पुलिस ने बच्चों को सिखाया साइबर क्राइम का पाठ

पुलिस ने बच्चों को सिखाया साइबर क्राइम का पाठ

अयाना। इंटरनेट और ऑनलाइन कार्यप्रणाली ने लोगों को जितनी सुविधा दी है, वहीं उतनी ही परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। इंटरनेट के बढ़ते चलन में साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं। इससे जिला भी अछूता नहीं है। अक्सर कोई न कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है। इसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई की साथ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है। अयाना थाना प्रभारी भोला प्रसाद रस्तोगी ने शनिवार को कटघरा स्थित राजेंद्र सिंह जूदेव इंटर कॉलेज बच्चों को साइबर क्राइम व सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए वर्तमान समय की

यह भी देखें: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल

आवश्यकता को देखते हुए इंटरनेट बैंकिंग के सुरक्षित प्रयोग के बारे मे जानकारी दी। बताया कि कि जब भी आप लोग वित्तीय संस्थाओं जैसे- एटीएम बूथ में ट्रांजेक्शन करने जाएं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि एटीएम बूथ में कोई अंजान व्यक्ति मौजूद न हो। ट्रांजेक्शन के समय अपने पिन नंबर को छिपा कर अंकित करें व प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही बूथ को छोड़ें। बैंक के नाम पर कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स संबंधी कोई जानकारी जैसे ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि कभी भी किसी से साझा न करें। मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा बच्चों की शिकायतों के बारे में जारी हेल्पलाइन 1098 व महिलाओं के संबंध में जारी हेल्पलाइन 1090 व साइबर अपराधों के संबंध में जारी हेल्पलाइन 155260 और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चंद्रभान राजवत समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

You may also like

Leave a Comment