Home » थाना जीआरपी इटावा ज0 द्वारा करीब 08 वर्षो से लगातार फरार चल रहे गैगस्टर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना जीआरपी इटावा ज0 द्वारा करीब 08 वर्षो से लगातार फरार चल रहे गैगस्टर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

by
थाना जीआरपी इटावा ज0 द्वारा करीब 08 वर्षो से लगातार फरार चल रहे गैगस्टर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

इटावा | पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा नईम मंसूरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी इटावा ज0 संजय खरबार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.04.2023 को गैगस्टर एक्ट के अभियोग में करीब 08 वर्षो से लगातार फरार चल रहे वारन्टी अभि0 राजेश कुमार उर्फ राजू लंगडा निवासी वार्ड नं0 16 तात्या टोपे नगर, थाना मंगल पुर जनपद कानपुर देहात उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यह भी देखें : औरैया में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी, फैक्ट्री मेड बंदूक व बड़ी संख्या में तमंचे बरामद

नाम पता वारंटी
राजेश कुमार उर्फ राजू लंगडा पुत्र नरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी वार्ड नं0 16 तात्या टोपे नगर, थाना मंगल पुर जनपद कानपुर देहात उम्र 36 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 19.04.2023 अभियुक्त के घऱ से

सम्बन्धित अपराध
वाद सं0 96/12 अ0सं0 55/09 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जीआरपी इटावा ज0 ।

यह भी देखें : धमकी: जैसे अतीक मारा गया वैसे तुम्हें भी मरवा दूंगा

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 55/2009 धारा 2/3 यूपी गैगस्टर एक्ट0 थाना जीआरपी इटावा जं0
2. मु0अ0सं0 35/2009 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा जं0
3. मु0अ0सं0 33/2009 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा जं0

यह भी देखें : पीड़िता के घर आरोपियों ने लगाई आग, पीड़ित का बच्चा व बहन गंभीर झुलसे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 जयकिशोर गौतम चौकी प्रभारी जीआरपी फफूंद, थाना जीआरपी इटावा ज0 ।
2- है0का0 305 पवनेश कुमार चौकी जीआरपी फफूंद थाना जीआरपी इटावा ज0 ।
3- है0का0 825 जितेन्द्र कुमार चौकी जीआरपी फफूंद, थाना जीआरपी इटावा ज0 ।
4- है0का0 401 नरेन्द्र कुमार चौकी जीआरपी फफूंद, थाना जीआरपी इटावा जं0 ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News